Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

जानें B.Sc में क्या है Career ऑप्सन, योग्यता और कहां से कर सकते हैं कोर्स

career in B.Sc

वैसे तो बात जब दसवीं बाद सब्जेक्ट सेलेक्शन की हो तो ज्यादतर छात्राओं का पहला पसंद साईंस हीं होता है और इनमें से बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो अपना स्ट्रीम चेंज कर लेते हैं और कुछ छात्र इसी में अपने करियर ऑप्सन की तलाश करते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है के आगे की पढ़ाई कहां से करें और कौन से कॉलेज उनके लिए सही होंगे?

हाइलाइट्स

  • B.Sc के लिए एक बेहतर कॉलेज का चयन करना है बेहद आसान 
  • सरकारी कॉलेज के लिए करना होगा CUET cut-off clear
  • B.Sc के सभी स्ट्रीम है एक से बढ़कर एक

अगर B.Sc में आप करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि इस फील्ड में कई करियर ऑप्सन मौजुद हैं जिसमें आप एडमिशन ले सकते हैं। इसमें किसी भी कोर्स को करने के लिए आप 12वीं में PCM या PCB सब्जेक्ट में पास होने चाहिये। 20 से 60 हजार की फीस में आसेनी से किया जा सकता है BSC को कोई भी कोर्स।

बीएससी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या रहती है?

बारहवीं के बाद छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यहीं आता है कि B.Sc के लिए आवेदन कैसे करें और कौन से कॉलेज है इसके लिए बेस्ट? 2021 से भारत में UG और PG के लिए CUET एक्जाम के मार्क्स के आधार पर भारत के किसी भी स्टेट के सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाता है। CUET के आवेदन के लिए आप https://cuet.nta.nic.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फॉर्म fill-up कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B.Sc करना चाहते हैं तो आप उस कॉलेज का अलग से एडमिशन क्राइटेरिया देख सकते हैं। B.Sc के लिए DU के किसी बेस्ट कॉलेज को सर्च कर रहें हैं तो हमारी वीडियो देख सकते हैं जिसमें हमने DU के बेस्ट कॉलेज का जिक्र किया है।

Web: महिलाएं इन जॉब्स को करके करें पार्ट टाइम अर्निंग

B.Sc में कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?

B.Sc के सभी कोर्सेज में है जॉब्स की भी भरमार है। इसमें आप B.Sc. (Honors) in Chemistry, B.Sc. (Honors) in Mathematics, B.Sc. (Honors) in Physics, B.Sc. (Honors) in Botany, B.Sc. (Honors) in Electronics, B.Sc. (Honors) Zoology, B.Sc  Life Sciences, B.Sc. Physical Sciences with Chemistry, B.Sc (Honors) in Agriculture,  B.Sc (Honors) in Microbiology, B.Sc (Honors) in Nursing, B.Sc (Honors) in IT (Information Technology) आदि जैसे कोर्सेज कर सकते हैं।

इन कोर्स को करने के लिए आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में एडमिसन ले सकते है।

B.Sc के किस स्ट्रीम का कितना है महत्व?

Bachelor of Science की डिग्री पूरी करने के बाद साइंस के छात्रों के लिए हजारों विकल्प खुल जाते हैं। वे आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए साइंस में मास्टर्स डिग्री यानी M.Sc के लिए जा सकते हैं या फिर रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं। यहां तक कि प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की भी कर सकते हैं।

अक्सर, भारत और विदेशों के कुछ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में छात्रों का कोर्से complete होने के बाद बड़ी MNC के द्वारा सीधे नौकरी के लिए भी अपॉइंट कर लिया जाता है। Master of Science (MS/M.Sc), Masters in Computer Application (MCA), Masters in Information Management (MIM), Master of Business Administration (MBA), Bachelor of Technology (BTech), Bachelor of Education (BEd), Bachelor of Law (LLB), Post Graduation Diploma in Management (PGDM) ये कुछ टॉप कोर्सेज है जिनको करने के बाद एवरेज पैकेज भी अच्छा मिल जाता है।

इसमें क्या – क्या कर सकते है काम?

B.Sc ग्रेजुएट्स के पास रोजगार के बेहतरीन अवसर हैं ना केवल विज्ञान क्षेत्र में बल्कि मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ आदि जैसे अन्य क्षेत्रों में भी अपना नाम बना सकते हैं। साइंटिस्ट, फील्ड अफसर, रिसर्चर और अकाउंटेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टटिस्टिशन, बायोकेमिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर, क्वांटेटिव डेवलपर, केमिकल एनालिस्ट ये कुछ B.Sc के बाद किये जाने वाले काम है। जिनमें छात्र अच्छे वेतन पैकेज के साथ नौकरी कर सकते हैं।

कितनी मिलती है सैलरी?

अलग अलग स्ट्रीम में अलग सैलरी पैकेज मिलता है। इसमें कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट जिनको करने के बाद एवरेज पैकेज भी 5 से 6 लाख प्रति वर्ष मिल जाता है। जैसे BSC IT (Information Technology), B.Sc Computer Science, B.Sc Microbiology आदि।

हम आशा करते हैं कि अब आपको इस लेख में B.Sc और इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *