Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

Nursing में क्या है करियर स्कोप? जाने इस कोर्स की सारी जानकारी

वैसे तो डॉक्टरों को दूसरा भगवान माना जाता है क्योंकि वे हमें उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देते हैं लेकिन उनके लिए यह सब अकेले संभव नहीं है नर्स का भी एक महात्वपूर्ण योगदान होता है। नर्स पूरे Healthcare System की रीढ़ की हड्डी होती है।

आजकल आगे बढ़ने की होड़ में दुनिया में कोई भी अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहा है। जिससे कई तरह की बीमारियां अंदर हीं अंदर पनप रही हैं और लोग अचानक हीं किसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो जा रहे हैं। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या तो बढ़ हीं रही है उसके साथ हीं पुर्ण ईलाज भी असंभव जैसा हो जा रहा। इसलिए अस्पतालों में डॉक्टरो और नर्सों की भी कमी होती दिख रही है। 

एक स्टडी के अनुसार भारत में 1000 लोगों की देखरेख के लिए मात्र 1.7 नर्से है जिससे यह साबित होता है कि नर्सों की बहुत कमी है।  कोविड-19 के बाद से विदेशों में भी भारतिय नर्सों की बहुत डिमांड होने लगी है क्योंकि भारतीय नर्सें मेहनती और वेल ट्रेंड (Well Trained) होती हैं।

अब सवाल उठता है कि नर्सिंग है क्या?

नर्सिंग एक पेशा है जो व्यक्तियों, मरीजों, परिवारों और समुदायों की देखभाल पर आधारित होता है। जैसे घर में एक गृहनी (मां) पुरे घर का ख्याल रखती है वैसे हीं Hospital में नर्स का काम होता है Hospitals में रोगियों, मरीजों और शिशुओ की देखभाल करना। 

नर्सों की संख्या में जो कमी है उसको पूरा करने के लिए आने वाले समय में बहुत भर्तियां आने वाली हैं। 2021 में, नर्सों और मिडवाइफरी का एक अभियान ने यह दावा किया कि 2024 तक भारत को कम से कम 4.3 मिलियन और नर्सों की भर्ती की जरूरत है, जिससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के मानदंड पूरा जा सकता हैं। 

आइए अब हम जानते नर्सिंग में करियर कैसे बनाएं? / Nursing mein career kaise banayen? कौन सा कोर्स करें? कितनी फीस है? और कौनसी कोर्स कितने अवधि की है? फिर कोर्स के बाद जॉब/नौकरी कैसे पाएं?

12th PCB में पास हाने के बाद नर्सिंग में करियर कैसे बनाएं?

अगर आप भी नर्सिंग में अपना करियर बनाने के सपने देखते हैं तो आपके लिए विकल्पों की कमी नहीं है। क्योंकि अब अपने देश में अच्छी नर्सिंग कोर्सेज और जॉब अपॉर्चुनिटीज दोनों की कमी नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के बजट में यह घोषणा किया है कि 157 नर्सिंग कॉलेजेस की स्थापना की जाएगी। जिससे आने वाले समय में और भी अच्छी कॉलेजेस मिल सकती है। और यदि आप नर्स के क्षेत्र में वेल ट्रेंड (Well Trained) है, तो आपको विदेश में भी जाने का मौका मिल सकता है।

नर्स बनने के लिए आप कई कोर्स कर सकते हैं। जैसे मास्टर कोर्स,  कुछ स्पेसिफिक कोर्स आदि होते हैं,  लेकिन इस आर्टिकल में केवल उसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी जो 12वीं क्लास पास करने पर किया जाता है तो ऐसे कोर्सेज है. एएनएम (ANM), जीएनएम (GNM) और बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) etc. इन कोर्सेज को करने के बाद 6 महीने का इंटर्नशिप करना होता है जिसमें आपको नर्सिंग की प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है।

उसके बाद आप कहीं भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप नर्सिंग किसी भी सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं।

Web: महिलाएं कम समय में करें यह 5 कोर्स, सैलरी हो जाएगी दोगुनी

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से बीबीए और इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *