Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

Microbiology में है बेहतरीन करियर स्कोप, जानें इस कोर्स की पूरी जानकारी

Career In Microbiology: जिस तरह से बीमारियां बढ़ती जा रही हैं उसके साथ ही माइक्रोबायोलॉजी में करियर के कई ऑप्शन भी खुलते जा रहे हैं। कोविड महामारी के बाद माइक्रोबायोलॉजिस्ट की मांग में और वृद्धि देखने को मिली हैं। लैब से लेकर एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट मेकिंग तक में माइक्रोबायोलॉजी के लिए बेहतरीन जॉब हैं।

हाइलाइट्स

  • माइक्रोबायोलॉजी में शानदार करियर बनाना बेहद आसान हो गया है
  • कम फीस में किए गए कोर्स से माइक्रोबायोलॉजी में अच्छी सैलरी मिल सकती है
  • माइक्रोबायोलॉजी में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में खूब जॉब है

देखा जाए तो  दुनिया अभी भी महामारी की चपेट से पुरी तरह निकल नहीं पाई है। कोरोना वायरस एक जगह पर जैसे हीं कम  होता है वैसे हीं किसी दुसरे जगह पर इसके पांव जमाने लगता है।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि महामारी या बीमारी के रूप में सिर्फ कोविड-19 ही है, इसके पहले और बाद में भी कई ऐसी बीमारियां देखने को मिली है जैसे आई फ्लू, स्वाइन फ्लू, मंकीपॉक्स। दुनिया जिस तरह से विकास कर रही है उसी तरह से नई – नई बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इन जानलेवा बीमारियों को रोकने के लिए अलग अलग जानकार भी सामने आ रहे हैं। इसी के साथ हीं माइक्रोबायोलॉजी एक करियर स्कोप के रुप में बढ़ता जा रहा है।

अगर माइक्रोबायोलॉजी को आप करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह फायदे का सौदा हो सकता है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए B.Sc in Microbiology का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आप 12वीं में PCM या PCB सब्जेक्ट में पास होने चाहिये। 20 से 50 हजार की फीस में यह कोर्स आसेनी से किया जा सकता है।

यहां बना सकते हैं करियर

माइक्रोबायोलॉजी में जॉब्स की भरमार है. इस सेक्टर में आप माइक्रोबायोलॉजिस्ट के तौर पर लेबोरेटरी, क्लिनिक, हॉस्पिटल, फार्मास्यूटिकल कंपनी, डेयरी प्रोडक्ट्स, बीयर मेकिंग कंपनी, टीचिंग, लैब रिसर्चर, जेनेटिक इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट मेकिंग जैसी जॉब्स कर सकते हैं। इस सेक्टर में प्राइवेट और सरकारी दोनों में ही जॉब्स उपलब्ध है।

Web: महिलाएं कम समय में करें यह 5 कोर्स – सैलरी हो जाएगी दोगुनी (womencareeroptions.com)

कौन-कौन से हैं कोर्स और क्या होता है काम?

आप बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, क्लीनिकल रिसर्च,  मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, मास्टर्स इन फॉरेंसिक साइंस में ग्रेजुएशन और मास्टर्स कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यह ध्यान जरुर रखें कि वे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी में 12वीं पास हो अगर बात करें उसके काम कि तो बता दें कि बायोलॉजी की एक ब्रांच माइक्रोबायोलॉजी है, जिसमें प्रोटोजोआ, ऐल्गी, बैक्टीरिया, वायरस जैसे सूक्ष्म जीवाणुओं (माइक्रो ऑर्गेनिज्म) पर अध्ययन और रिसर्च होता है. माइक्रोबायोलॉजिस्ट बीमारियों की वजह जानने में मदद करता है।

https://topcareerstudy.com/hi/bsc-career-options/

कितनी मिलती है सैलरी?

इस सेक्टर में शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार तक होती है। जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है सैलरी भी 45 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से मिलने लगता है।

हम आशा करते हैं कि अब आपको इस लेख में Microbiolog और इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *