यदि आप साइंस से 12वीं कर रहें हैं या पास कर लिया है और आगे के पढ़ाई के लिए एक बेहतर Non – Medical courses की तलाश में हैं तो हम आपके लिए इस लेख में 10 ऐसे नॉन – मेडिकल कोर्सेस लेकर आए हैं जो बहतरीन तो है हीं साथ में इसे करने के बाद आपके लिए काफी अच्छे अच्छे करियर विकल्प भी खुल जाते हैं।
नीचे टॉप 10 नॉन – मेडिकल कोर्सेस दिए गए हैं-
- Bachelor of Technology (B.Tech.)
- Bachelor of Engineering
- Commercial Pilot
- Bachelor of Architecture
- Bachelor of Science (B.Sc)
- Pharmaceuticals
- Bachelor of Computer Application
- Bachelor of Actuarial Science
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Mass communication
1. Bachelor of Technology (B.Tech.)
Bachelor of Technology यानि B.Tech. एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम है। PCM के अधिकतर छात्र B.Tech. को अपने करियर के रूप में चुनते हैं। इसे मैथेमेटिक्स, इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल, कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, प्रोग्रामिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापक ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। B.Tech. में 20 से ज्यादा विकल्प मौजुद है। छात्र अपनी रुचि के आधार पर बी.टेक किसी भी स्ट्रीम को चुन सकते हैं।
B.Tech. के 5 लोकप्रिय स्ट्रीमः
- B.Tech. Computer Science and Engineering
- B.Tech. Mechanical Engineering
- B.Tech. Information Technology Engineering
- B.Tech. Robotics Engineering
- B.Tech. Electronic and Communication Engineering
भारत का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज कौन है?
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी रूड़की
आदि भारत के टॉप B.Tech./BE कॉलेजों की सुची में सबसे आगे है जिन्हें NIRF 2023 के अनुसार सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है, आईआईटी मद्रास ने नंबर 1 स्थान बरकरार रखा है।
B.Tech. के बाद कितना मिलता है सैलरीः
B.Tech. के बाद आसानी से औसत सैलरी 3 लाख से 9 लाख तक की मिल जाती है। लेकिन वहीं अगर आप किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से बी टेक करते हैं तो आपको अपने पहले जॉब में हीं करोड़ों का पैकेज मिल सकता है।
Web: सबसे कम फ़ीस में किए जाने वाले कोर्स, महिलाएं कर सकती हैं आमदनी को दोगुना (womencareeroptions.com)
2. Bachelor of Engineering
बैचेलर ऑफ इंजीनियरिंग जिसको शॉर्ट में BE कहा जाता है चार साल का एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जो 8 सेमेस्टर में बटा होता है। BE कोर्स मुख्य रूप से थ्योरेटिकल नॉलेज और साइंस के इंजीनियरिंग पहलुओं पर भी आधारित होता हैं। इसमें आपको Electrical, Mechanical, Civil Engineering, Thermodynamic आदि के बारें में अच्छे से पढ़ाया जाता है।
BE के पॉपुलर स्ट्रीम-
- BE in Computer Science and Engineering
- B.E in Manufacturing Engineering
- BE in Biomedical Engineering
- B.E in Electrical and Electronics Engineering
- B.E in Civil Engineering
आवश्यक योग्यता क्या है?
अगर बात कि जाए इंजीनियरिंग के लिए योग्यता की तो इसके किसी भी ब्रांच के लिए आप 12वीं साइंस में 60% से पास होने चाहिये क्योंकि साइंस स्ट्रीम के छात्र हीं इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। वैसे तो इंजीनियरिंग की ज्यादा ब्रांच Physics, Chemistry और Mathematics से मिलता है लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी है जो बायोलॉजी से भी किया जा सकता है। जैसे बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोमिमेटिक्स, बायोलॉजिकल सिस्टम इंजीनियरिंग, बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग, सेलुलर इंजीनियरिंग कोर्सस शामिल हैं।
Also Read: Top 5 Engineering Colleges In Noida : Top Career Study
B.E के बाद कितनी मिलती है सैलरी?
वैसे तो B.E के बाद मिलने वाला औसत पगार आपके कोर्स स्ट्रीम, स्किल्स और नॉलेज पर निर्भर करता है। लेकिन B.E के किसी भी स्ट्रीम के छात्र को औसत 2.5LPA से 6LPA तक मिल जाता है।
3. Commercial Pilot
Commercial Pilot एक ऐसा अध्ययन है जिसे पायलट बनने के इच्छुक छात्र करते हैं। पायलट बनने के लिए कैंडिडेट का 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स में कम से कम 60% से पास होना आवश्यक है। जिसके बाद आप आसानी से एविएशन में बैचलर कोर्स करने के लिए योग्य हो जाएंगे। Aircraft or Aviation Aeronautics इंजीनियरिंग का एक क्षेत्र है। विमानन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए 12वीं कक्षा के बाद छात्रों के लिए यह एक अच्छा है।
एलिजिबिलिटी
Commercial Pilot के लिए इच्छुक छात्र की न्युंतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अच्छे से अंग्रेजी पढ़ना-लिखना आना चाहिए। इसके अलावा छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त हो।
Commercial Pilot की एवरेज सैलरी-
- Airline Captain- Rs. 66,00,000/- approx
- Senior First Officer- Rs. 45,00,000/- approx.
- First Officer/Co-Pilot- Rs. 32,00,000/- approx
- First Officer/Co-Pilot- Rs. 32,00,000/- approx
4. Bachelor of Architecture
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर पांच साल का अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम है। जो PCM से 12वीं पास करने के बाद की जाने वाली शिक्षा है। आर्किटेक्चर में करियर के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) या JEE main क्लियर करना है। छात्र निजी या सरकारी संगठनों में architectural designer, architectural engineer, architectural draftsman, architectural assistant, Indian Railways, Defence Ministry, Municipal Corporation, National Building Organization, National Institutes of Urban Affairs और government architects के रूप में विभिन्न भूमिकाएँ निभाते हैं।
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के छात्रों को किसी भी कंपनी में आसानी से 25 से 50 हजार मासिक सैलरी मिल सकती है।
5. Bachelor of Science (B.Sc)
Bachelor of Science में कई कोर्सेज अवेलेबल हैं। जिसमें जॉब्स की भी काफी भरमार है। यह कोर्स आपको स्नातक की डिग्री देता है। इसमें आप B.Sc. (Honors) in Chemistry, B.Sc. (Honors) in Mathematics, B.Sc. (Honors) in Physics, B.Sc. (Honors) in Botany, B.Sc. (Honors) in Electronics, B.Sc. (Honors) Zoology, B.Sc Life Sciences, B.Sc. Physical Sciences with Chemistry, B.Sc (Honors) in Agriculture, B.Sc (Honors) in Microbiology, B.Sc (Honors) in Nursing, B.Sc (Honors) in IT (Information Technology) आदि जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। इन कोर्स को करने के लिए आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में आसानी से एडमिशन ले सकते है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के CUET EXAM देना होगा।
कितनी मिलती है सैलरी?
अलग अलग स्ट्रीम में अलग सैलरी पैकेज मिलता है। इसमें कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट जिनको करने के बाद एवरेज पैकेज भी 5 से 6 लाख प्रति वर्ष मिल जाता है। जैसे BSC IT (Information Technology), B.Sc Computer Science, B.Sc Microbiology आदि।
6. Pharmaceuticals
Medical Science की तरह, Pharmaceuticals क्षेत्र भी दवाओं और सर्जिकल उपकरणों के लिए संबंधित और प्रचलित है। Pharmaceuticals पाठ्यक्रमों में, छात्र medicines के chemical formation के बारे में सीखते, तथा विभिन्न medicines एवं drugs की practical life में उपयोगिता के बारे में भी जानते हैं।
ज्यादातर फार्मास्युटिकल पाठ्यक्रम पूर्णकालिक यानि फुल टाइम होता हैं, छात्रों को 4 साल में डिग्री प्राप्त होता है। हालाँकि वर्तमान में, कुछ संस्थान छात्रों को शॉर्ट टर्म डिप्लोमा प्रोग्राम प्रदान करने लगे हैं। बी फार्मा, और एम, फार्मा फार्मास्युटिकल के लिए किए जाने वाला कॉमन पाठ्यक्रम हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
फार्मास्यूटिकल्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र 12वीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) से कम से कम 50% अंक पास होना चाहिए।
कैरियर अपॉर्चुनिटी
सभी फार्मास्युटिकल कंपनियाँ विभिन्न पदों के लिए फार्मास्युटिकल ग्रेजुएट को नियुक्त करती हैं। भारत की कई दवा कंपनियों का कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है,जहां छात्र अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद विदेश में बसने के लिए इन कंपनियों से भी जुड़ सकते हैं। भारत मे छात्रों को प्रति वर्ष 2,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये के एवरेज सैलरी मिल जाता है।
7. Bachelor of Computer Application
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जो 6 सेमेस्टर में बटा होता है। यह एक प्रोफेशनल डिग्री है जिसे किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं लेकिन कुछ कॉलेजों के लिए साइंस मैथ से पास होना अनिवार्य होता है। जो उम्मीदवार कंप्यूटर डेवलपर, प्रोग्रामर और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में किसी भी पेशे में शामिल हो कर अपना करियर बनाना चाहते हैं वे BCA डिग्री प्रोग्राम का विकल्प चुन सकते हैं।
आप BCA किसी सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं जिसका पास्ट रिकॉर्ड अच्छा हो। सरकारी कॉलेज के लिए आपको CUET cut off क्लियर करना होगा।
BCA के बाद आप किसी भी अच्छे मल्टीनेशनल कंपनी मे जॉब प्राप्त कर सकते हैं या फिर अगर आप कंप्यूटर वेब डेवलपमेंट में ज्यादा रूचि रखते है तो अपनी खुद की कंपनी भी स्टार्ट कर सकते हैं।
8. Bachelor of Actuarial Science
Bachelor of Actuarial Science 3 साल का ग्रेजुएशन कार्यक्रम है जिसके पाठ्यक्रम में छात्र जोखिम और अन्य प्रासंगिक मैट्रिक्स की गणना कैसे करें सिखता है। यह एक चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत क्षेत्र है जिसमें मजबूत विश्लेषणात्मक कौशल और संख्याओं के प्रति जुनून की आवश्यकता होती है। BFSI और एविएशन सेक्टर में Actuarial Science ग्रेजुएट्स को नियुक्त करने की सबसे अधिक संभावना होती है, जिससे यह क्षेत्र एक बड़े नौकरी बाजार के लिए खुल जाता है।
Actuarial Science ग्रेजुएट्स को शुरुआती वेतन 4-6 लाख प्रति वर्ष और अनुभव को 15-20 लाख प्रति वर्ष तक मिल सकता है। अगर आप 12वीं मैथ से पास हैं तो इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
9. (BBA) Bachelor of Business Administration
BBA का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है । जिसका हिंदी अर्थ व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन है। बीबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे आप बारहवीं के बाद अगर बिजनेस क्षेत्र में नाम बनाने की चाहत है तो कर सकते हैं वो भी एक किफायती फिस में। यह आपको एक प्रोफेशनल कोर्स में अंडर ग्रैजूएशन की डीग्री देता है। जिसका कोर्स अवधि 3 साल का होता है। इसे करने के बाद आप ना सिर्फ बिजनेस सेक्टर बल्कि ट्रेजरी, बैंकिंग, एफएमसीजी, मैनेजमेंट, अकैडमी इंस्टीट्यूट, बजट प्लानिंग, वकालत, फॉरेन ट्रेड, एडवरटाइजिंग कंपनियां और होटल मैनेजमेंट में भी नौकरी कर अपना नाम बना सकते हैं।
छात्र अगर बीबीए की पढ़ाई करना चाहता हैं, तो वे किसी भी बीबीए कॉलेज जिसका NIRF Ranking अच्छा हैं उसमें एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकता हैं। आपकी सहुलियत के लिए बता दें की, बीबीए में प्रवेश के लिए दो प्रकार की प्रक्रिया होती है- पहला प्रवेश परीक्षा के आधार पर और दुसरा direct प्रवेश।
बीबीए एक एसा कोर्स है जिसे ना सिर्फ कॉमर्स बल्कि सभी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं।
इसके अलावा आप एमबीए यानि मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भी कर सकते है। इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद न केवल आपको एक सम्मानजनक मैनेजमेंट पोजीशन के साथ आकर्षक वेतन मिलता है बल्कि आप अपने बॉस खुद बन सकते हैं।
10. बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (BMC)
बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन भी एक प्रोफेशनल कोर्स है जो आपको अंडर ग्रैजुएशन की डिग्री प्रदान करता है। जिसे सभी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जो 6 सेमेस्टर में बटे होते हैं। मास कम्युनिकेशन कोर्स पूरा करने के बाद आप न्यूज़ एजेंसी, न्यूज़ वेबसाइट, प्राइवेट एवं सरकारी टीवी चैनल, प्रोडक्शन हाउस, फिल्म मेकिंग और एडवर्टाइजमेंट मेकिंग जैसे कई क्षेत्रों में जॉब कर अपना नाम बना सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं किसी कंपनी के अंदर काम करने के बजाय खुद के ऑनलाइन ब्लॉग या न्यूज़ पोर्टल स्टार्ट करना तो तकरीबन 10 हजार का निवेश कर आसानी से खुद का न्यूज पोर्टल या ब्लॉग स्टार्ट सकते हैं।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख में 12वीं पास छात्रों के लिए दिए गए टॉप 10 नॉन – मेडिकल कोर्सेस और इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।