मशीनों, संरचनाओं, पुलों, सुरंगों, सड़कों, वाहनों और इमारतों सहित अन्य वस्तुओं को डिजाइन करने या बनाने के लिए जिस विज्ञान और गणित का उपयोग करते हैं उसे हीं Engineering कहते है। इंजीनियर आमतौर पर चीजों का डिजाइन या निर्माण करते हैं। कुछ इंजीनियर तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए भी अपने कौशल का उपयोग करते हैं।
वैसे तो हर एक इंसान अपने घर में पड़े खराब या अच्छे वस्तु पर अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते हैं। लेकिन जो कोई भी इंसान इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका हो, जिसे कुछ नया आविष्कार करने या डिजाइन करने का ज्ञान हो और मशीनों या जटिल सिस्टम की समझ हो है उसे इंजीनियर कहा जाता है। Engineer शब्द लैटिन भाषा के दो शब्दों ingeniare और ingenium से मिलकर बना है।
क्या है आवश्यक योग्यता?
अगर आप 12वीं साइंस से कम से कम 50% अंक के साथ पास है तो असानी से किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में अपने पसंदीदा स्ट्रीम में दाखिला ले सकते है। यदि आप इंजीनियरिंग किसी IIT या सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको JEE Main, JEE Advance और CUET जैसे एक्जाम देने होंगे।
वैसे तो इंजीनियरिंग ज्यादतर PCM यानि Physics, Chemistry और Mathematics वाले छात्र करते हैं लेकिन इसमें बहुत से ऐसे कोर्सस भी हैं जिनकी जानकारी लोगों को नहीं होती है, या फिर हो सकता है कि कुछ लोगों को पता हीं ना हो, जिसे बायोलॉजी से भी किया जा सकता है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोमिमेटिक्स, बायोलॉजिकल सिस्टम इंजीनियरिंग, बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग, सेलुलर इंजीनियरिंग जैसे कोर्सस शामिल हैं।
Web: महिलाएं कम समय में करें यह 5 कोर्स, सैलरी हो जाएगी दोगुनी
इस कोर्स की मुख्य दो श्रेणियां हैं –
- Undergraduate
- Post Graduate
अंडर ग्रैजुएशन के अंतर्गत दो और कोर्सेस आते हैं जो इस प्रकार है-
- Diploma in Engineering
- Bachelor of Engineering (B.E.) या Bachelor of Technology (B.Tech.)
Diploma in Engineering 10th के बाद किया जा सकता है जिसका कोर्स अवधि 3 साल का होता है। कोर्स कम्प्लिट होने के बाद अगर छाञा B.Tech. करना चाहे तो वह डाइरेक्ट 2nd इयर में एडमिशन ले सकते हैं।
यहां हमने इस लेख में नोएडा के टॉप कॉलेज का जिक्र किया है जिसमें आप बहुत हीं आसानी से एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग कर सकते हैं और साथ हीं अक बेहतर प्लेसमेंट टैकेज भी पा सकते हैं-
बात अगर एक अच्छे कॉलेज के चयन की हो तो उसकी स्थापना कब हुई है? प्लेसमेंट रिकॉर्ड क्या रहा है? औसत पैकेज कितना है- अमेज़ॅन, एडोब, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल इत्यादि जैसी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट विजिट करते हैं या नहीं? कॉलेज की क्या रैंकिंग है? काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। औसत पैकेज कम से कम 4 से 5 लाख प्रति वर्ष होना चाहिए। ध्यान रहे यहां एवरेज पैकेज की बात की गई हैं हाईएस्ट की नहीं। कॉलेज जितना पुराना होगा, उसमें स्टाफ उतने ही अधिक अनुभवी होंगे। ज्यादा पुराने कॉलेजों का अपना एक अलग हीं वर्चस्व होता है।
आईए जानते हैं नोएडा स्थित सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में कौन कौन से कॉलेज शामिल है-
1. एमिटी यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा का अब तक का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है। यहां इंजीनियरिंग के लिए लगभग 20 अलग अलग क्षेत्र हैं जिसमें छात्र अपने पसंद के हिसाब से एडमिशन ले सकते हैं। एमिटी बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट प्रोवाइड करता है, और एमिटी के पास आने वाली कंपनियां भी प्रतिष्ठित और सफल हैं। उत्कृष्ट औसत पैकेज के साथ एमिटी का प्लेसमेंट अनुपात भी अच्छा है। एमिटी यूनिवर्सिटी में पूरे कोर्स के लिए लगभग सात लाख औसत फीस है। इसका एनआईआरएफ रैंकिंग भी अच्छा है जो इसे नोएडा के सर्वश्रेष्ठ बीटेक कॉलेजों में से एक बनाता है।
2. जेएसएस (JSS) एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन
जेएसएस (JSS) एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन 21 अलग अलग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रोवाइड करता है। जेमहर्षिएसएस में सभी teaching faculty exceptionally qualified और well experienced हैं। इसके प्लेसमेंट में सफल कंपनियों की अच्छी संख्या है। जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की फीस करीब तीन लाख है। यह कॉलेज लगभग 4.5 लाख का औसत पैकेज प्रोवाइड करता है जो इसे नोएडा के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक बनाता है।
3. JIIT Jaypee Institute of Information Technology
JIIT Jaypee Institute of Information Technology नोएडा के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। इसकी स्थापना 2001 में हुई थी। यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है जिसके कारण यह टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में उच्च स्थान पर है। यह चार महत्वपूर्ण स्ट्रीम में 27 प्रकार के इंजीनियरिंग कोर्सेज प्रोवाइड करता है। सभी कोर्स के लिए जेआईआईटी में औसत शुल्क लगभग नौ लाख रुपये है। इसमें औसतन 5 लाख सालाना का पैकेज मिलता है।
4.Maharishi University of Information and Technology
Maharishi University of Information and Technology नोएडा के टॉप बीटेक कॉलेजों में से एक है। इसमें अनुभवी कर्मचारी और अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है। यह महत्वपूर्ण कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए लाता है। जो इसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक बनाता है। यह 5 स्ट्रीम्स में 24 तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज कराता है। MUIT की फीस करीब चार लाख है। और अगर बात करें औसत पैकेज की तो लगभग पांच लाख प्रति वर्ष है।
एमजीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
एमजीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना 1999 में हुई थी। यह सात अलग-अलग इंजीनियरिंग कोर्सेज कराता है। यह नोएडा का सबसे अच्छा प्राइवेट बीटेक इंजीनियरिंग कॉलेज है। यहां इंजीनियरिंग कोर्स की औसत फीस तीन लाख है और औसतन 4 लाख सालाना का पैकेज मिलता है। इसका नोएडा के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में बहुत उच्च स्थान पर है।
इंजीनियरिंग करने के बाद कितना मिलता है सैलरी पैकेज?
इंजीनियरिंग के बाद आसानी से औसत सैलरी 2.5 लाख से 5 लाख तक की मिल जाती है। लेकिन वहीं अगर आप किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं तो आपको अपने पहले जॉब में हीं करोड़ों का पैकेज मिल सकता है। एग्जाम्पल के लिए अगर पिछले साल के दिसम्बर में हुए आईआईटी प्लेसमेंट में IIT Delhi का प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखें तो इस प्लेसमेंट के पहले दिन 1200 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, इसमें एक छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी ने 3.5 करोड़ सालाना का पैकेज ऑफर किया। वहीं 50 छात्रों को एक करोड़ या उससे ज्यादा का जॉब ऑफर मिला।
प्लेसमेंट पैकेज में एक अहम योगदान आपके स्ट्रीम और योग्यता का भी होता है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर, बिग डेटा इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर जैसे कोर्स में 5 से 10 लाख तक का औसत सैलरी पैकेज मिल जाता है।
हम आशा करते हैं कि अब आपको इस लेख में नोएडा के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और इंजीनियरिंग से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।