Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

जानें MBA के करियर स्कोप, योग्यता और कहां से कर सकते हैं कोर्स?

mba kya hai aur kyu kren

एमबीए क्या है?

एमबीए या मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दो साल का एक डिग्री प्रोग्राम है, जो वास्तविक दुनिया के मुद्दों के आधार पर विभिन्न general management और business practices से संबंधित है। विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि एमबीए हर वो उम्मीदवार आसानी से पूरा कर सकता है, जो अपने आप में परिपक्व है, मतलब दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम और सफल होने की इच्छा यह तीन संकल्प किसी भी नामुमकिन काम को करने की चाभी होती है।

जब व्यवसाय तथा प्रबंधन की बात आती है, तो एमबीए की डिग्री सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले कॅरियर विकल्पों में से एक बन जाता है। भारत में एमबीए में एडमिशन के लिए MAT, CAT, XAT, GMAT, CMAT जैसे एक्जाम देने होते हैं।

MBA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये? 

मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक होता है जिसको करने में 2 वर्ष का समय लगता है। इसमें, कोर्स से संबंधित बिज़नेस की सभी आवश्यक जानकारी प्रोवाइड किया जाता है।

लेकिन कोई उम्मीदवार अगर इस कोर्स को 12वी के बाद करना चाहता है तो भी वह कर सकते है उन्हें इस कोर्स को पूरा करने के लिए 5 साल का समय लगता है। जिसमें MBA Rules के अनुसार पहले 3 साल उन्हें बिज़नेस के सभी Skills सिखाये जाते हैं और शेष 2 वर्षों में बिज़नेस से संबंधित सभी तरह की जानकारी मुहैया कराया जाता है।

अगर बात करें MBA की योग्यता कि तो, ग्रेजुएशन डिग्री (जरूरी है), ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए, कम्युनिकेशन स्किल्स, बिज़नेस की समझ, इंग्लिश स्किल के साथ साथ कुछ नया सीखने की लगन हो, कोई भी ग्रेजुएशन/ मास्टर डिग्री हो सकते हैं। यह 12वी से भी संभव है।

कैसे लें MBA में एडमिशन?

भारत के टॉप MBA कॉलेजों में एमबीए प्रवेश प्रक्रिया हर साल जुलाई या अगस्त के महीने में खुलती है, और खुलने की तारीख से ठीक 2 से 3 महीने बाद बंद हो जाती है। जबकि IIFT, IIM, XLRI, NMIMS, SIBM आदि जैसे कॉलेजों के बीच जुलाई – अगस्त में अपनी प्रवेश प्रक्रिया खोलते हैं। 

इसके अलावा CAT, XAT, IIFT, NMAT, SNAP आदि जैसे Entrance Exam क्लियर करके भी एडमिशन ले सकते है। इसको क्लियर करने के लिए चार चरण है, 1st Form fill-up, 2nd  Appear in MBA Entrance Exam, 3rd Shortlisting Process, 4th Final Admission Process – Group Discusion  और प्रसनल इंटरव्यू।

Web: महिलाएं इन टिप्स को अपनाकर कर सकती हैं करियर ग्रोथ

क्या MBA के लिए Entrance Exam जरुरी है?

वैसे तो MBA में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरना होता है। लेकिन यह सभी कॉलेजों के लिए जरूरी नहीं है, इंडिया में बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज हैं जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के, जरूरी योग्यता और सर्टिफिकेशन के आधार पर भी एडमिशन ले लेते हैं।

वहीं अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं। पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे। उसके बाद Selected College में काउंसलिंग के जरिए एडमिशन मिल जाएगा। 

इस कोर्स को डिस्टेंस (Distance) से भी किया जा सकता हैं।

MBA कितने टाइप का होता है?

एमबीए कोर्स विभिन्न मोड और फॉर्मेट्स में अवेलेबल है। वैसे तो दो साल की अवधि वाला फुल टाइम एमबीए, मैनेजमेंट एस्पिरेंट के बीच लोकप्रिय विकल्प रहा है, हालांकि पिछले कुछ वर्षों में, एक्जक्युटिव एमबीए और ऑनलाइन एमबीए के लचीलेपन ने इच्छुक उम्मीदवारों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता हासिल की है।

Full Time MBA, Part Time MBA, Distance MBA, Online MBA, Executive MBA, 5 year- Integrated MBA ये कुछ MBA के टाइप्स हैं जिनमें छात्र MBA की डिग्री कर सकते हैं।

https://topcareerstudy.com/hi/bba-career-opportunities/

Distance MBA क्या हैं?

वे लोग जो पहले से ही किसी जॉब में हैं और एमबीए करना चाहते हैं क्योंकि उनके लिए फुल टाईम एमबीए कोर्स करना नामुमकिन है तो वह अब आसानी से एमबाए डिस्टेंस मोड में कर सकते हैं। डिस्टेंस एमबीए को अक्सर एक लचीला और किफायती विकल्प माना जाता है। जिसके लिए विद्यार्थी को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है।

एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है। वर्तमान में कई क्षेत्रों में करियर में प्रगति के लिए एमबीए एक अनिवार्य योग्यता बन गई है। जिसको ध्यान रखते हुए डिस्टेंस मोड में एमबीए कोर्स को यूजीसी-डीईबी / एआईसीटीई ने भी आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है। भारत में कुछ विश्वविद्यालयों और संस्थानों के पास डिस्टेंस मोड में MBA कोर्सेस प्रोवाइड करने का अधिकार है। कैरियर / professional commitments या समय की कमी के कारण जो उम्मीदवार MBA course करने में असमर्थ हैं और कॉलेज नहीं जा सकते उनके लिए डिस्टेंस एमबीए कोर्स एक बेहतर विकल्प हैं।

Distance में MBA कहां से करें?

आज भारत में डिस्टेंस एमबीए धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। इसकी एक वजह ये भी है कि सस्ते शुल्क स्ट्रक्चर में यह कोर्स पुरा हो जाता है। वर्षों से डिस्टेंस MBA कोर्सेस की बढ़ती मांग को देखते हुए भारत में टॉप संस्थानों ने बिना कक्षाओं  और कॉलेज की कठिन परिस्थितियों से गुजरे बिना प्रमाणपत्र प्राप्त करने में मदद करने के उद्देश्य से MBA कोर्सेस की पेशकश शुरू कर दी है।

UGC / AICTE अनुमोदित डिस्टेंस आमतौर पर एक कामकाजी पेशेवर या यहां तक कि एक फ्रेशर भी जो बिजनेस सेक्टर में अपना नाम बनाना चाहता है डिस्टेंस एमबीए चुनता है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) – नई दिल्ली, सिंबायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग (SCDL) – पुणे, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – गाजियाबाद, NMIMS Global Access School for Continuing Education, ICFAI यूनिवर्सिटी – हैदराबाद, सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी – सिक्किम, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी – Tamilnadu ये कुछ डिस्टेंस एमबीए के लिए एप्रूव्ड टॉप कॉलेज हैं जहां से छात्र अपने काम और जिम्मेदारियों के साथ साथ पढ़ाई भी पुरा कर सकते हैं।

इन कॉलेजों की फिस की बात करें तो 37800 से लेकर 1 लाख 50000 तक की हैं।

एमबीए / डिस्टेंस एमबीए के बाद क्या जॉब ऑप्सन और सैलरी पैकेज?

एचआर मैनेजर, आईटी मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, ईआरपी कंसल्टेंट, ऑपरेशंस रिसर्च एनालिस्ट, Logistics manager, Marketing manager, Business operations manager, Purchasing manager, Financial analyst, Operation analyst, Investment banker, Management consultant, Chief executive officer, Finance manager, Product manager, Business intelligence analyst, Marketing director, Chief financial officer, Medical director, Policy analyst, Information technology director, Budget analyst, Sales director जैसे जॉब ऑप्सन है जिनकी एवेरेज पैकेज 3.5 लाख से 17 लाख तक की हैं।

हम आशा करते हैं कि अब आपको इस लेख में MBA और इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *