बीबीए का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है । जिसका हिंदी में अर्थ व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन होता है। बीबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे आप बारहवीं के बाद हीं कर सकते हैं वो भी बिलकुल किफायती फिस में। यह आपको एक प्रोफेशनल कोर्स में अंडर ग्रैजूएशन की डीग्री देता है। जिसका कोर्स अवधि 3 साल का होता है।
इसे करने के बाद आप ना सिर्फ बिजनेस सेक्टर बल्कि ट्रेजरी, बैंकिंग, एफएमसीजी, मैनेजमेंट, अकैडमी इंस्टीट्यूट, बजट प्लानिंग, वकालत, फॉरेन ट्रेड, एडवरटाइजिंग कंपनियां और होटल मैनेजमेंट में भी नौकरी कर अपना नाम बना सकते हैं।
BBA क्यों करें?
बीबीए एक उच्च स्तर का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य व्यापार जगत से संबंधित जटिल अवधारणाओं जैसे अर्थशास्त्र, फाइनेंस, संचालन, अकाउंट आदि के बारे में ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज, बिजनेस एथिक्स आदि जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है। यह कोर्स आप इस लिए भी कर सकते क्योंकि यह कम बजट में होने वाला एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जिसे आप बारहवीं के बाद हीं कर सकते हैं वो भी बिलकुल किफायती फिस में।
यह प्रोफेशनल कोर्स में अंडर ग्रैजूएशन की डीग्री देता है। इसे करने के बाद आप ना सिर्फ बिजनेस सेक्टर बल्कि ट्रेजरी, बैंकिंग, एफएमसीजी, मैनेजमेंट, अकैडमी इंस्टीट्यूट, बजट प्लानिंग, वकालत, फॉरेन ट्रेड, एडवरटाइजिंग कंपनियां और होटल मैनेजमेंट में भी नौकरी कर बना सकते हैं अपना नाम।
कहां से करें BBA?
कोई बीए करना चाहता है, कोई बीटेक, तो कोई एमबीए दुनियाभर में इतने कॉलेज बन गए हैं कि बेस्ट को चुनना मुश्किल होता जा रहा है। ज्यादा ऑप्शंस स्टूडेंट्स को विकल्प की सलाहियत के साथ साथ कंफ्यूजन की स्थिति देता हैं। ऐसे में आप चाहें तो NIRF Ranking 2023 चेक करके बेस्ट कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं।
Web: ब्यूटी इंडस्ट्री में महिलाएं इन 4 एकेडमी से करें करियर की शुरुआत जो देती हैं सबसे अच्छा प्लेसमेंट
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल विभिन्न मानकों के आधार पर यूनिवर्सिटी और कॉलेज की रैंकिंग तय करते हैं (College Rankings India)। इसमें शिक्षा की गुणवत्ता, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट जैसी बातों को तरजीह दी जाती है। इन रैंकिंग को मद्देनजर रखते हुए हीं कॉलेज में एडमिशन लेना आसान हो जाता है।
छात्र अगर बीबीए की पढ़ाई करना चाहता हैं, तो वे किसी भी बीबीए कॉलेज जिसका NIRF Ranking अच्छा हैं उसमें एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकता हैं। आपको बता दें की, बीबीए में प्रवेश के लिए दो प्रकार की प्रक्रिया होती है- पहला प्रवेश परीक्षा के आधार पर और दुसरा direct प्रवेश।
क्या डिस्टेंस BBA एक सही निर्णय है?
डिस्टेंस बीबीए एक सही निर्णय है या नहीं जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि डिस्टेंस लर्निंग है क्या?
वे लोग जो पहले से ही किसी जॉब में हैं और अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं ताकि वे अपना एक अलग पहचान बना सकें, तो उनके लिए डिस्टेंस लर्निंग एक अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि वे फुल टाईम कोर्स करने में असमर्थ हैं। तो एसे छाञ अब आसानी से किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिस्टेंस मोड में अपने पसंद के कार्यक्रम में एडमिशन ले कर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग को अक्सर एक लचीला और किफायती विकल्प माना जाता है। जिसके लिए विद्यार्थी को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है।
हां, यदि आप डिस्टेंस मोड में बीबीए किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या बिजनेस स्कूल से कर रहें हैं तो इसका महत्व रेगुलर बीबीए जितना हीं हो जाता है। हालाँकि रेगुलर और डिस्टेंस के बीच कोई ज्यादा फर्क तो नहीं है लेकिन यदि आप कहीं कार्यरत नहीं हैं और कॉलेज जा सकते हैं तो बेस्ट होगा के आप रेगुलर बीबीए कोर्स हीं करें क्योंकि रेगुलर कोर्स में आपको कैम्पस लाईफ के साथ साथ फैकल्टी से इंटरैक्शन, लाइब्रेरी, टीम वर्क एक्सपिरियंस, स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं मिलती है।
BBA के लिए क्या है उचित योग्यता?
अगर बात की जाए बीबीए के लिए उचित योग्यता की तो इसके लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की पढ़ाई पूरी किए होने चाहिए। छात्र किसी भी स्ट्रीम से 50% – 60% अंक के साथ पास हो सकता है। इसके साथ छाञ जिस भी कॉलेज से बीबीए करना चाहते हैं उस कॉलेज के लिए आवश्यक एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करने होंगे।
यह प्रवेश परीक्षा CUET या कॉलेज का अपना अलग भी हो सकता है। इसके अलावा अगर आप बीबीए या किसी भी स्नातक डिग्री के बाद मास्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो CAT, MAT, CMAT, XAT, GMAT जैसे परिक्षा पास करने होंगे। यह काफी लोकप्रिय कोर्स है जिसे बीबीए के बाद कई छात्र करना पसंद करते हैं।
क्या है बीबीए के बाद करियर स्कोप?
हां, बीबीए करने के बाद आप नौकरी कर सकते हैं। कॉर्पोरेट सेक्टर में मैनेजमेंट प्रोफेशनल को काफी अच्छा वेतन मिलता है। बीबीए कोर्स पूरा करने के बाद छात्र एंटरटेनमेंट, फाइनेंस, ऑनलाइन मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, एडवरटाइजिंग, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंश्योरेंस, मीडिया, एविएशन, बैंकिंग, कंसल्टेंसी जैसे क्षेञ में अपना करियर बना सकते हैं।
इसके अलावा आप एमबीए यानि मास्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन भी कर सकते है। इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद न केवल आपको एक सम्मानजनक मैनेजमेंट पोजीशन के साथ आकर्षक वेतन मिलता है बल्कि आप अपने बॉस खुद बन सकते हैं।
BBA के लिए बेस्ट कॉलेज कौन है?
वैसे तो बीबीए के लिए कॉलेजों की सूची छोटी नहीं है लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिन्हें NIRF रैंकिंग 2023 की लिस्ट में सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त हुआ है-
- Indian Institute of Management Ahmedabad
- Indian Institute of Management Bangalore
- Indian Institute of Management Kozhikode
- Indian Institute of Management Calcutta
- Indian Institute of Technology Delhi
हम आशा करते हैं कि अब आपको इस लेख में MBA और इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।