Amity University, Noida
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा भारत के नोएडा में स्थित एक निजी शोध विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना 2005 में उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। विश्वविद्यालय को UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है और NAAC द्वारा ‘ए+’ ग्रेड के साथ मान्यता प्राप्त है।
Amity University के भारत में कई परिसर हैं और विदेशी शाखा कैंपस लंदन, दुबई, सिंगापुर और न्यूयॉर्क में हैं। यहां 4000 से अधिक उच्च शिक्षित संकाय सदस्य हैं। 10 से अधिक पूर्व चांसलर एमिटी विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली का प्रबंधन करते हैं। इस कैम्पस में, आप सभी शैक्षिक पाठ्यक्रम कर सकते हैं। उनके प्रबंधन और MBA पाठ्यक्रम नोएडा में सर्वश्रेष्ठ हैं। एमिटी गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान करता है।
एमिटी बिजनेस स्कूल (ABS) ग्रेटर नोएडा को बिजनेस तथा मैनेजमेंट के लिए NIRF 2022 के अनुसार 28वां स्थान दिया गया है। वहीं अगर बात करें ओवरऑल रैंकिंग की तो 42 है। ABS नोएडा उद्यमिता, वित्त, विपणन और बिक्री में विशेषज्ञता के साथ एमबीए में प्रवेश प्रदान करता है। मानव संसाधन, परिवहन एवं लॉजिस्टिक और खुदरा प्रबंधन।
कैसे एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से MBA कोर्स करके अपना करियर बनाएं से पहले बता दें MBA है क्या और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा एडमिशन लेने के सारे डिटेल्सः-
MBA क्या है?
MBA या मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दो साल का एक डिग्री प्रोग्राम है, जो वास्तविक दुनिया के मुद्दों के आधार पर विभिन्न general management और business practices से संबंधित है। विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि MBA हर वो उम्मीदवार आसानी से पूरा कर सकता है, जो अपने आप में परिपक्व है, मतलब दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम और सफल होने की इच्छा यह तीन संकल्प किसी भी नामुमकिन काम को करने की चाभी होती है। जब व्यवसाय तथा प्रबंधन की बात आती है, तो एमबीए की डिग्री सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले कॅरियर विकल्पों में से एक बन जाता है। भारत में एमबीए में एडमिशन के लिए MAT, CAT, XAT, GMAT, CMAT जैसे एक्जाम देने होते हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये?
एमिटी यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशनपास होना आवश्यक होता है। इसको करने में 2 वर्ष का समय लगता है। इसमें, कोर्स से संबंधित बिज़नेस की सभी आवश्यक जानकारी प्रोवाइड किया जाता है। लेकिन कोई उम्मीदवार अगर इस कोर्स को 12वी के बाद करना चाहता है तो भी वह कर सकते है उन्हें इस कोर्स को पूरा करने के लिए 5 साल का समय लगता है। जिसमें MBA Rules के अनुसार पहले 3 साल उन्हें बिज़नेस के सभी Skills सिखाये जाते हैं और शेष 2 वर्षों में बिज़नेस से संबंधित सभी तरह की जानकारी मुहैया कराया जाता है।
अगर बात करें MBA की योग्यता कि तो, ग्रेजुएशन डिग्री (जरूरी है), ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए, कम्युनिकेशन स्किल्स, बिज़नेस की समझ, इंग्लिश स्किल के साथ साथ कुछ नया सीखने की लगन हो, कोई भी ग्रेजुएशन/ मास्टर डिग्री हो सकते हैं। यह 12वी से भी संभव है।
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में कैसे लें MBA में एडमिशन?
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में एडमिशन के लिए एमिटी की वेबसाइट https://amity.edu/ पर जा कर “अप्लाई ऑन लाइन” पर क्लिक कर छात्र आवेदन कर सकता है।
इस कोर्स को डिस्टेंस (Distance) से भी किया जा सकता हैं।
Distance MBA क्या हैं?
वे लोग जो पहले से ही किसी जॉब में हैं और MBA करना चाहते हैं क्योंकि उनके लिए फुल टाईम MBA कोर्स करना नामुमकिन है तो वह अब आसानी से एमबाए डिस्टेंस मोड में कर सकते हैं। डिस्टेंस MBA को अक्सर एक लचीला और किफायती विकल्प माना जाता है। जिसके लिए विद्यार्थी को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है। एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है।
वर्तमान में कई क्षेत्रों में करियर में प्रगति के लिए एमबीए एक अनिवार्य योग्यता बन गई है। जिसको ध्यान रखते हुए डिस्टेंस मोड में MBA कोर्स को UGC-DEB / AICTE ने भी आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है। भारत में कुछ विश्वविद्यालयों और संस्थानों के पास डिस्टेंस मोड में MBA कोर्सेस प्रोवाइड करने का अधिकार है। इसी क्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा भी डिस्टेंस MBA की पेशकस करने में आगे है। कैरियर / professional commitments या समय की कमी के कारण जो उम्मीदवार MBA course करने में असमर्थ हैं और कॉलेज नहीं जा सकते वह आसानी से डिस्टेंस एमबीए कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से MBA / डिस्टेंस MBA के बाद क्या जॉब ऑप्सन और सैलरी पैकेज?
HR मैनेजर, IT मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, ERP कंसल्टेंट, ऑपरेशंस रिसर्च एनालिस्ट, Logistics manager, Marketing manager, Business operations manager, Purchasing manager, Financial analyst, Operation analyst, Investment banker, Management consultant, Chief executive officer, Finance manager, Product manager, Business intelligence analyst, Marketing director, Chief financial officer, Medical director, Policy analyst, Information technology director, Budget analyst, Sales director जैसे जॉब ऑप्सन है जिनकी एवेरेज पैकेज 3.5 लाख से 17 लाख तक की हैं।
उम्मीद है एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से MBA कोर्स करके अपना करियर कैसे बनाएं और उससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel “Top Career Study” को अभी subscribe करें। B.Tech या MBA में एडमिशन के लिए आप हमारे टॉप कैरियर स्टडी की टीम से 8383895094 पर कॉन्टैक्ट कर फ्री काउन्सलिंग भी ले सकते हैं। वेबसाइट की सभी सूचनाओं से अप-टू-डेट रहने के लिए आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।